आटा चक्की केसे बनती है और घर के लिए सबसे बढ़िया चक्की

घर के लिए घर घन्टी आटा चक्की 1 HP चक्की की पूरी जानकारी जाने टेक मेवाड़ी के साथ

ऐसा कहा जाता है गृहणियो की पहली पसंद घर घन्टी आटा चक्की मानी जाती है सभी घरो में आपको देखने को मिल जाती है घर के लिए सबसे कम बजट में सबसे अच्छी चक्की चाहते है तो आप घर घन्टी आटा चक्की खरीद लेना चाहिए यह चक्की देखने में बहुत ही आकर्षक एवं लुभावना दिखती है ।

 

आइये घर घन्टी की बनावट के बारे में जानते है

जहा आप देखते है पत्थर वाली चक्की में पिसाई के लिए दो पत्थर के पट का उपयोग किया जाता है यहाँ पर घर घन्टी में चेंबर व् कटर का उपयोग किया जाता है जो एल्युमिनियम कास्टिंग, आयरन व स्टेनलेस स्टील का बना हुआ होता है जिसकी सहायता से अंज की पिसाई होती है यहाँ पर आपको चेमर की वारंटी 5 साल से लेकर लाइफटाइम तक मिलती है

 

घर घन्टी में अनाज की चेंबर में पिसाई यानि की अनाज फुटकर चूर चूर हो जाता है फिर इसमें अलग अलग जालिया लगाकर बारीक़ व बड़ा आटा निकल जाता है आपको इसके साथ में 6 से 10 जालिया साथ में कंपनी देती है जो अलग अलग पिसाई में आवश्कतानुसार उपयोग में ली जाती है

आपको इस तरह की चक्की में दो तरह के हूपर वाली चक्की मिलेगी पहला उपर का हूपर जिसकी अनाज भरने की क्षमता 5 किलो होती है जिसमे आप मक्का, गेहू, बाजरी, ज्वार, चावल, जो, बेसन, आदि अनाज की पिसाई कर सकते है और दूसरी और जो हूपर है है वह चक्की के सामने की तरफ लगता है जिसमे आप सारे मसाले जेसे मिर्च, हल्दी, गरम मसाले, खोपरा, जड़ी बूटिया आदि पिस सकते है

कंटेनर

यह आपको पिसे हुए अनाज लेने के लिए दिया जाता है जो पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील का बना हुआ होता है और इसकी आटा भरने की क्षमता 5 किलो होती है

पहिया

इसमें आपको चक्की के निचे की और चार पहिये मिलेंगे जिससे आप इसे कही पर भी आसानी से लेजाकर रख सकते है

 घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की घाणी, निकाल सकते है 12 से भी ज्यादा तिलहनी फसलो का तेल

आइये देखते है क्या क्या फैसिलिटी के साथ मिलती है यह आटा चक्कि

मॉडल : – बाजारों में 1 hp चक्की आपको बहुत सारे मॉडल मे देखने को मिल जाती है

सनमाइका मॉडल 

आइये जानते है सनमाइका मॉडल के बारे में जो कि एक सादा मॉडल भी कहलाता है इस मॉडल पर पुरे बॉक्स पर पूरी तरफ सनमाइका लगी रहती है इसमें आपको एक सिस्टम म्यूजिक मिलेगा जो आपको मेसेज देगा अनाज डालने का और पिसाई के बाद मुजिक बजना शुरू हो जायेगा यह अनाज हूपर में डालने के बाद ऑटोमेटिक चलने लग जाता है और अनाज खत्म होने के बाद 1 मिनट के भीतर मशीन स्वत बंद हो जाता है, और फिर से म्यूजिक बजने लग जाता है जिससे हर ग्रहणी को यह मॉडल अच्छा लगता है।

रॉकी टोकि मॉडल

आइये घर घन्टी आटा चक्की का ऐसा मॉडल दिखाता हूँ जिसका उपयोग बिना पढ़े लिखे या कुशल व्यक्ति भी दोनों ही आसानी से कर सकते है क्योकि इस मॉडल में आपको एक ऐसा सिस्टम देखने को मिलेगा जिसमे आपको सारी जानकरी एव निर्देश मिलेंगे जोकि अलग अलग भाषाओ जेसे हिंदी, मराठी व गुजराती भाषाओं में आपको मिल जाएगा

यहाँ पर आपको निर्देशन में जब आप चक्की के चेंबर में जाली लगाकर मुख्य स्विच से चालू करेंगे तब चक्की की मोटर बंद रहेगी और आपको बोलकर बताएगी की “हूपर में अनाज डाले” और जब आप अनाज को हूपर में डालेंगे तब चक्की की मोटर स्वतः चल जाएगी और अनाज पूरी तरह पिसाई होने के बाद फिर से निर्देशन मिलेगा की “अनाज की पिसाई पूरी हो चुकी है कंटेनर से आटा बाहर निकाले” !!

इसमें आपको एक और सुविधा मिल जाती है वह ‘चाइल्ड लॉक” जब कोई बच्चा चलती हुई चक्की का दरवाजा खोल देता है तब चक्की स्वतः बंद हो जाती है !! यहा पर आपको एलईडी बल्ब मिल जाता है जो चेंबर व कंटेनर तक उजाला करता है

 

देखे विडियो रोकी – टोकी चक्की केसे कम करती है

मोडूलर मोंडल

यह चारो और से 3 डी दिखाई देने वाली सब के मन को भांति है बहुत ही आकर्षक दिखाई देती है इसमें भी आपको रॉकी टोकी भी मिल जाएगी जोकि हिंदी मराठी एवं गुजराती में बोलकर आपको बताएगी पूरी तरह अनाज पिसाई हो गयी है यानि की आप अनाज हुपर में डालकर रसोई में काम कर रही है तो आपको चक्की बताएगी की अनाज पूरा पिस गया है !!

 

टू इन वन मॉडल

एक ऐसा चक्की का मॉडल जिसमे सबकुछ पिसा जा सके यानि की उपर जितने भी मॉडल देखे वह एक हूपर के साथ आते है लेकिन यह मॉडल दो हूपर के साथ आता है पहला हूपर उपर की साइड आता है जिसमे आप मक्का, गेहू, बाजरी, ज्वार, चावल, जो, बेसन, आदि अनाज की पिसाई कर सकते है और दूसरी और जो हूपर है है वह चक्की के सामने की तरफ लगता है जिसमे आप सारे मसाले जेसे मिर्च, हल्दी, गरम मसाले, खोपरा, जड़ी बूटिया आदि पिस सकते है

 

देखे विडियो 2 इन 1 चक्की केसी होती है

 वेक्यूम क्लीनर मॉडल

एक ऐसा मॉडल जिसमे आपको एक विशेष सुविधा देखने को मिल जाती है  वेक्यूम क्लीनर इसका कार्य है अनाज पिसाई के बाद उड़े हुए आते को एकत्रित करना इसे हर उपभोक्ता चाहता है खरीदने को लेकिन थोड़ी महंगा मिलता है !!

इस ब्लॉग में आपने आटा चक्की की सपूर्ण जानकारी ली है जिसमे आपने देखा है की आटा चक्की की बनावट व विभिन्न तरह के मॉडल के बारे में जाना है मुझे पूरी तरह विश्वास हे की आपके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद रही होगी ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कोई आपके सुझाव कमेन्ट करे धयवाद !!

देखे विडियो केसी होती है घर घंटी चक्की

नोट :- यह ब्लॉग किसी भी आटा चक्की का विज्ञापन नही करता है सिर्फ जानकारी के लिए है

लेखक : – गमेर सिंह राणावत

सहयोगी : – राजेंद्र चौबीसा ( हरिओम मशीनरी भिंडर राजस्थान )

क्या घर के लिए आटा चक्की खरीदना जरूरी है ? कोनसी आटा चक्की ख़रीदे जाने टेक मेवाड़ी के साथ

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!