5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 5 Kw Solar System Price in India 2021

साथियों आज हम जानने वाले है 5 Kw सोलर सिस्टम के बारे में | मित्रों पिछले आर्टिकल में हमने 3kw सोलर सिस्टम की कीमत के बारे जाना था जो घर की जरूरतों के लिए पर्याप्त था लेकिन कई जगह बिजली तो चाहिए ही होती है, साथ वहाँ पर आपको सबमर्सिबल पंप, AC, बहुत सारे कम्प्यूटर एक साथ चलाने की आवश्यकता होती है, वहाँ हमें 5 Kw सोलर सिस्टम की जरुरत होती है |

सोलर सिस्टम के प्रकार:- बाज़ार में तीन तरह के सोलर सिस्टम उपलब्ध है |

ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम:- (Off Grid Solar System)

इस प्रकार का सोलर सिस्टम जहाँ पर बिजली की आपूर्ति बराबर नही होती है या ज्यादा समय तक बिजली की कटोती होती है वहा पर आप ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम लगायेंगे !! इसमें आपको बैटरी लगानी जरुरी होती है और इस सिस्टम में ग्रिड की जरुरत नहीं होती है !!

ग्रीड टाई या ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम :- (Grid Tie / On Grid Solar System)

इस प्रकार का सोलर सिस्टम जहाँ पर बिजली की आपूर्ति 24 घंटे है लेकिन बिल से ज्यादा परेशान है वहा पर इसे लगा सकते है इसमें आपको ग्रिड की आवश्यकता होती है और बिजली वभाग के साथ जुड़ना होता है वह प्रक्रिया नेट मीटरिंग कहलाती है !!

हाइब्रिड सोलर सिस्टम:- (Hybrid Solar System)

यह सोलर सिस्टम ऑफ ग्रिड व ओं ग्रिड सोलर सिस्टम का मिश्रण है यह एक ऐसा ग्रिड कनेक्टेड सिस्टम हैं जो बची हुई बिजली ग्रिड को एक्सपोर्ट करने की क्षमता रखता है, या दूसरे शब्दों में कहे तो ये एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम है जिसमे नेट मीटरिंग के साथ साथ बैटरी बैकअप रख सकते है

5 KW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के भाग तथा उनकी कीमत :-

सोलर पैनल :- (Solar Panel)

सोलर सिस्टम का मुख्य पार्ट सोलर पैनल है जब आप सोलर पैनल खरीदने जाते है तब आपको यह नही पता होता है की हमें किस तरह के पैनल खरीदने है आप सीधे मूल्य के उपर जाते है सस्ते देखते है जिसमे विक्रेता कुछ ही समय की वारंटी देते है या देते ही नही और कुछ समय बाद पैनल बिजली बना बंद कर देते है वो पैनल है c ग्रेड के आइये समझते है सोलर पैनेल की ग्रेड को :-

A Grade सोलर पैनल :- इस तरह के सोलर a 1 गुणवता वाले आते है शुद्ध सिलिकॉन से बने हुए होते है पहचान सेल कही से भी टूटे हुए नहीं , कही पर भी धब्बे नही, सही व मजबूत फ्रेम अच्छी परफॉरमेंस वाले होते है था 25 साल की वारंटी होती है

C Grade सोलर पैनल :- दोस्तों इस प्रकार के पैनल घटिया गुणवता वाले होते है जिनकी कीमत A ग्रेड से कम होती है और यह परफॉरमेंस में कम होते है और वारंटी भी कम होती है

5 किलोवाट सोलर पैनल Solar Panel कीमत :-

दोस्तों आपको यहाँ पर 5 किलोवाट (5000 वाट ) सोलर पैनल की जरूरत होती है जिनकी कीमत मोनो क्रिस्टलाइन 23 रु प्रति वाट से 35 रु प्रति वाट तक उपलब्ध है और पोली क्रिस्टलाइन 22 -25 रुपये प्रति वाट की कीमत तक उपलब्ध है|

यहाँ पर हम 25 रुपये average के हिसाब से बात करे तो 5000 watt का आपको 1,25,000 ( एक लाख पच्चीस हज़ार) रुपये तक आपको मिल जाता है |

5 किलोवाट सोलर इंस्टालेशन सिखने के लिए यह विडियो देखे

5 किलोवाट इन्वर्टर की कीमत : –

Inverter का मुख्य कार्य सोलर या बैटरी से प्राप्त DC करंट को AC करंट में परिवर्तीत करना व निम्न व उच्च वोल्टेज में शोर्ट सर्किट से सुरक्षित रखना है ! दोस्तों इन्वर्टर आपके सिस्टम के उपर निर्भर करता है की किस प्रकार सिस्टम है ऑन / ऑफ या हाइब्रिड इन्वर्टर !!

आपको यह अलग अलग कीमत में उपलब्ध होगा 5 KW इन्वर्टर की कीमत 40 से 50 हजार तक होती है लेकिन हम यहाँ एक ओसत राशि 45000 तक मान सकते है |

Lightning Arrester ( तड़ित रोधक ) की कीमत : –

जब बारिश के समय कड़ कडाती आकाशीय बिजली गिरती है कही साडी जन – धन हानि हो जाती है इससे बचने के लिए हम लाइटिंग अर्रेस्टर का उपयोग करते है

 जब तड़ित किसी पॉवर लाइन से होकर चलते हुए तड़ित रोधक तक पहुंम्चती है तो तड़ित की धारा रोधक से होते हुए धरती में चली जाती है।

किन्तु यदि तड़ित-रोधक खराब हो गया हो या मौजूद ही न हो तो तड़ित के कारण उत्पन्न उच्च वोल्टता के कारण संचरण लाइनों, ट्रांसफॉर्मरों या घरेलू उपकरणों को भारी क्षति हो सकती है ।

इसकी कीमत बाज़ार में 5000रु. इंस्टालेशन के साथ होती है|

अर्थिंग किट ( Earthing Kit  ) की कीमत :-


अर्थिंग किट आपको 5kw सोलर पैनल के लिए 2 लगाने पड़ते है जिसकी कीमत 2500 रु. प्रति अर्थिंग किट के हिसाब से 5000 रु. तक होती है |

सोलर स्टैंड (Solar Panel Stand) की कीमत :-

स्ट्रक्चर आपको यहाँ जुगाड़ करके या लोहे कि वेल्डिंग करके नही लगाना है| आपको 5KW सोलर पैनल का स्टैंड या स्ट्रक्चर हमेशा GI(गैल्वेनाइज्ड आयरन) technology वाला ही लेना होता है| जो मजबूत तथा हल्का होता है तथा बारिश तथा आंधी तूफान में नही उड़ता है | 5 किलोवाट स्टेंड की कीमत बाज़ार में 40,000 रु. तक होती है |

ACDB-DCDB BOX की कीमत :-

5KW सोलर पैनल के लिए ACDB-DCDB बॉक्स यूँ तो मार्किट में तीन से चार हज़ार रुपये में भी मिल जाता है लेकिन यह हाथ से बनाया हुआ होता है जिसमे सिर्फ MCB लगी होती है| आप इसे सीधा कंपनी से खरीदते है इसकी कीमत 10000 रु. इंस्टालेशन के साथ होती है| जिसमे MCB, SPD, फ्यूज, तथा वोल्टेज प्रोटेक्टर साथ में मिलता है |

अन्य इंस्टालेशन सामग्री (Accessories) की कीमत :-

Accessories में आते है:- AC wire, DC wire , छोटे मोटे नट बोल्ट, MC 4 Connector आदि | इसमें हमें बहुत सारे mc 4 connector नही लगाते है और तार जॉइंट क्केर देते गई उस स्थान पर कार्बन आ जाता है जिससे तार जल सकता है यहाँ Accessories की कीमत 10000 रु. तक होती है |

इसमें यदि आप चाहते है की आपके सोलर सिस्टम से बनी हुई बिजली में से बची हुई बिजली को आप बिजली विभाग को दे और रात को ग्रिड से चलाये तो आपको नेट मीटरिंग करवाना बहुत जरुरी होती है वैसे आपको ऑन ग्रिड में यह कम्पलसरी होता है !! जिसकी कीमत 10000 तक की आती है !!

तो साथियों यहाँ पर हम देखते है, कि 5 किलोवाट ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत 2,50,000 (दो लाख पचास हज़ार ) रुपये तक होती है|

आइये हम इसे इस सारणी से समझते है

#उपकरण मात्रा कीमत
1सोलर पैनल 5000 वाट 1,25,000
2इन्वर्टर 5000 वाट45,000
3लाइटिंग अर्रेस्टर 15,000
4अर्थिंग किट 25,000
5सोलर स्टैंड (GI) 5 kw40,000
6ACDB-DCDB BOX110,000
7नेट मीटरिंग 110,000
8अन्य (AC wire, DC wire , MC 4 Connector + Transport etc. ) 10,000
कुल कीमत 2,50,000
5KW ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत

ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम:- (Off Grid Solar System) की कीमत

साथियों ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम में सिस्टम पूरा वही रहता है जो हम on ग्रीड के साथ लगाते है| लेकिन ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम में आपको बैटरी एक्स्ट्रा लगानी पड़ती है !


5KW सोलर पैनल में आपको 150 Ah कि 12v की 8 बैटरी की जरुरत होती है| लेकिन यह आपके इन्वर्टर पर भी निर्भर करता है कि वह कितनी बैटरी सपोर्ट करता है |


बाज़ार में 5kw के सोलर पैनल की बैटरी कीमत 12000 रु. के हिसाब से 8 बैटरी कि कीमत 96000 (छियानवे हज़ार रुपये) होती है !


तो 5KW ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत यहाँ है:-
सोलर सिस्टम 5kw = 2,40,000 (दो लाख चालीस हज़ार रु.) रुपये
बैटरी 150 Ah 12v = 96000 ( छियानवे हज़ार रुपये )

यानि इसकी कुल कीमत 3,36,000 ( तीन लाख छत्तीस हज़ार रु.) रुपये हो जाती है|

आइये हम इसे इस सारणी से समझते है

#उपकरणमात्राकीमत
1सोलर पैनल5000 वाट 1,25,000
2इन्वर्टर5000 वाट45,000
3लाइटिंग अर्रेस्टर15,000
4अर्थिंग किट25,000
5सोलर स्टैंड (GI)5 kw40,000
6ACDB-DCDB BOX110,000
7बैटरी 150 AH896,000
8अन्य (AC wire, DC wire , MC 4 Connector + Transport etc. )10,000
9कुल कीमत3,36,000
5KW ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम कि कीमत

इसे आसान भाषा में समझने के लिए विडियो देखे

दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

धन्यवाद

टेक मेवाड़ी टीम

2 Comments

  1. gurcharan ahujasays:

    i would like to purchase 1 kw solar system in easy instalments at center delhi pin code 110055

  2. Rupesh govilsays:

    Hello sir I am interested 5kw solarongrid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!