3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 3 Kw Solar System Price in India 2022….

साथियों आज हम बात करने वाले है, अपने घर या खेती के लिए 3kw सोलर पैनल के बारे में| आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे इसके इंस्टालेशन, कीमत, तथा इसको खरीदने में आपके साथ क्या क्या फ्रॉड हो सकता है| तो जानते इसके लिए हमें किन किन चीजो कि आवश्यकता होगी | तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा |

सोलर सिस्टम के प्रकार:- बाज़ार में तीन तरह के सोलर सिस्टम उपलब्ध है |

ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम:- (Off Grid Solar System)

इस प्रकार का सोलर सिस्टम जहाँ पर बिजली की आपूर्ति बराबर नही होती है या ज्यादा समय तक बिजली की कटोती होती है वहा पर आप ऑफ़ ग्रिड सोलर सिस्टम लगायेंगे !! इसमें आपको बैटरी लगानी जरुरी होती है और इस सिस्टम में ग्रिड की जरुरत नहीं होती है !!

ग्रीड टाई या ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम :- (Grid Tie / On Grid Solar System)

इस प्रकार का सोलर सिस्टम जहाँ पर बिजली की आपूर्ति 24 घंटे है लेकिन बिल से ज्यादा परेशान है वहा पर इसे लगा सकते है इसमें आपको ग्रिड की आवश्यकता होती है और बिजली वभाग के साथ जुड़ना होता है वह प्रक्रिया नेट मीटरिंग कहलाती है !!

हाइब्रिड सोलर सिस्टम:- (Hybrid Solar System)

यह सोलर सिस्टम ऑफ ग्रिड व ओं ग्रिड सोलर सिस्टम का मिश्रण है यह एक ऐसा ग्रिड कनेक्टेड सिस्टम हैं जो बची हुई बिजली ग्रिड को एक्सपोर्ट करने की क्षमता रखता है, या दूसरे शब्दों में कहे तो ये एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम है जिसमे नेट मीटरिंग के साथ साथ बैटरी बैकअप रख सकते है

3 KW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के भाग तथा उनकी कीमत :-

3 किलोवाट सोलर पैनल Solar Panel कीमत :-

दोस्तों आपको यहाँ पर 3 किलोवाट (3000 वाट ) सोलर पैनल की जरूरत होती है जिनकी कीमत मोनो क्रिस्टलाइन 23 रु प्रति वाट से 35 रु प्रति वाट तक उपलब्ध है और पोली क्रिस्टलाइन 22 -25 रुपये प्रति वाट की कीमत तक उपलब्ध है |

यहाँ पर हम 25 रुपये average के हिसाब से बात करे तो 3000 watt का आपको 75,000 रुपये तक आपको मिल जाता है |

3 किलोवाट इन्वर्टर की कीमत : –

इन्वर्टर एक ऐसी इलेक्ट्रिकल मशीन होता है जो दिष्ट धारा (DC Voltage) को प्रत्यावर्ती धारा (AC Voltage) में परिवर्तित करता है। कुछ इन्वर्टर ऐसे भी होते है जो AC को DC में भी बदलने का कार्य करते है। 

इन्वर्टर एक ऐसी इलेक्ट्रिकल मशीन होता है जो दिष्ट धारा (DC Voltage) को प्रत्यावर्ती धारा (AC Voltage) में परिवर्तित करता है। कुछ इन्वर्टर ऐसे भी होते है जो AC को DC में भी बदलने का कार्य करते है।  दोस्तों इन्वर्टर आपके सिस्टम के उपर निर्भर करता है की किस प्रकार सिस्टम है ऑन / ऑफ या हाइब्रिड इन्वर्टर !!

आपको यह अलग अलग कीमत में उपलब्ध होगा 3 KW इन्वर्टर की कीमत 20 से 50 हजार तक होती है लेकिन हम यहाँ एक ओसत राशि 30000 तक मान सकते है |

सोलर बैटरी की कीमत :-

यदि आप ऑफ ग्रिड सोलर लगवाने जा रहे है तो आपको बैटरी का एक्स्ट्रा खर्च करना होगा वेसे तो बैटरी घर की जरुरत के अनुसार लगाई जाती है लेकिन सामान्यतया हमें 4 बैटरी कि जरुरत पड़ती है| यदि हम एक बैटरी कि कीमत की बात करें तो यह 12,000 – 15,000 रुपये में मिल जाती है है| इस प्रकार 12000 रुपये के हिसाब से हमें 4 बैटरी एवरेज लगभग 50,000 रुपये में उपलब्ध हो जाती है |

बैटरी को यदि आप सोलर पैनल के साथ खरीदते है तो आपको 28 प्रतिशत GST का फायदा मिल जाता है !!

3 किलोवाट सोलर स्टैंड (Solar Panel Stand) की कीमत :-

स्टैंड हमेशा आप सस्ते के चक्कर में ख़राब क्वालिटी वाला लगवा देते है| यहाँ पर हम आपको सुझाव देते है| कि आप स्टैंड या स्ट्रक्चर GI(गैल्वेनाइज्ड आयरन) कोटेड ही लगवाए | यह मजबूत हल्का तथा टिकाऊ होता है| कई लोग सस्ता लगवा लेते है फिर आंधी तूफ़ान में उनके सोलर उड़ जाते है|

यहाँ पर GI (गैल्वेनाइज्ड आयरन) कोटेड स्ट्रक्चर कि कीमत 10,000 रुपये होती है|

3 किलोवाट सोलर सिस्टम खरीदने के लिए क्लिक करे

ACDB- DCDB BOX की कीमत :-


साथियों यह बॉक्स लोग हमेशा जुगाड़ करके ही लगाते है| यह लोकल तो 3 से 4 हज़ार में भी मिल सकता है, लेकिन आपको हम इसकी कीमत अच्छी कंपनी वाले कि कीमत बताते है जिसमे फ्यूज़ भी लगा होता है| ACDB- DCDB बॉक्स आपको 10,000 रुपये में पड़ता है |

लाइटिंग अरेस्टर व अर्थिंग की कीमत :-


मित्रों काफी जगह हम देखते है कि लोग अर्थिंग लगाते ही नहीं है| अगर आप अर्थिंग नही लगायेंगे तो जब कडकडाती बिजली गिरेगी तो आपका सारा सोलर सिस्टम टूट जाएगा तथा सब ख़त्म हो जाएगा |
इसकी कीमत कि बात करे तो यहाँ 15,000 रुपये का खर्च आता है |

3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने की कीमत व अन्य

इसके बाद आता है मित्रों इसके इंस्टालेशन का खर्चा जहाँ लोग काफी लूटमार करते है| इसके इंस्टालेशन का खर्च 10000 रुपये होता है|

अब बात आती है ट्रांसपोर्ट के खर्चे कि तो जहाँ कंपनी से प्रोडक्ट आपके पास पहुँचता है उसका खर्च लगभग 7000 रुपये आता है|

यहाँ पर कुछ जरूरतमंद सामान और चाहिए जैसे वायरिंग आदि का 3000 रु है

3 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत सारणी –

आइये साथियों इस सारणी से जानते है कीमत –

#उपकरण QTYकीमत
1सोलर पैनल3000 Watt 75,000
2इन्वर्टर3 Kv 30,000
3लाइटिंग अर्रेस्टर15,000
4अर्थिंग किट210,000
5सोलर स्टैंड (GI)3 Kw10,000
6ACDB-DCDB BOX110,000
7बैटरी 150 AH450,000
8अन्य (AC wire, DC wire , MC 4 Connector + Transport etc. )30,000
9कुल कीमत 2,20,000
3 किलोवाट सोअल्र सिस्टम की अनुमानित कीमत

तो साथियों यहाँ पर हम देखते है, कि 3 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कि कीमत 2,20,000 रुपये तक होती है|

3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत –

दोस्तों अब बात आती है की अगर हम 3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो हमें कितना खर्च करना होगा ! दोस्तों जहाँ पर आप देख रहे है की हमें ऑफ ग्रिड ( बैटरी वाला सोलर सिस्टम ) 2,20,000 वही पर यदि आप बिना बैटरी वाला सिस्टम लगवाना चाहते है तो आपको 3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 1,70,000 देनी होगी !!

इसे आसान भाषा में समझने के लिए यहाँ विडियो देखे

दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

धन्यवाद

टेक मेवाड़ी टीम

यह जानकारी भी आपके काम की

घर के लिए सोलर,इन्वर्टर, बैटरी कितना चाहिए !! Required Solar Panel for home !!

जाने घरो पर सोलर पैनल लगाने का सही समय कौनसा है? Tech Mewadi

खेती के लिए सौर उर्जा लगवाने का खर्चा कितना आता है

PM Kusum Yojana : जानें क्या है PM कुसुम योजना ? 90 % सब्सिडी पर लगवाये सोलर फर्जीवाड़ा से सावधान !!

घर पर शुद्ध ऑर्गेनिक तेल निकालने की घाणी, निकाल सकते है 12 से भी ज्यादा तिलहनी फसलो का तेल

सौर उर्जा कृषि पंप के 10 फायदे

खेती के लिए सोलर तकनिकी केसे आई जाने टेक मेवाड़ी के साथ !!

मोनोक्रिस्टलाइन (Monocrystalline) Vs पॉलीक्रिस्टलाइन (Polycrystalline)

घर के लिए सोलर सिस्टम में क्या क्या खरीदना जरुरी होता है

सोलर सिस्टम क्या होता है जाने टेक मेवाड़ी के साथ ? what is solar system ? ?

2 किलोवाट AC मोड्यूल सोलर सिस्टम से चलाये AC, गीजर, कूलर, चक्की, पानी पंप एव घर का पूरा लोड कैसे ? जाने टेक मेवाड़ी के साथ

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!